NCERT Solutions for Class 2 Hindi (रिमझिम ) Chapter 12 अखबारों के लिए

Q1.

क्या तुम अपनी कक्षा या घर की किसी घटना को एक खबर की तरह समाचार पत्र के लिए लिख सकते हो। जगह, दिन, तारीख, लिखना मत भूलना। यह घटना कुछ भी हो सकती है जैसे- (i) किसने किससे की लड़ाई (ii) खोज-खोज कर मैं तो हारी, चीज़ हो गई गुम (iii) घर में शादी, वाह भाई वाह! (iv) कौन हारा कौन जीता!

View Answer Page No : 78
Q2.

यहाँ नीचे बाघ का चित्र दिया गया है। तुम भी अपनी पसंद का कोई जानवर बनाकर उसमें इसी तरह के डिज़ाइन बनाओ और रंग भरो।

View Answer Page No : 78