(i) ऊपर संगीत के बाजों के नाम लिखे हैं। इनमें से कुछ तार छेड़ कर बजाए जाते हैं और कुछ हाथ से थाप देकर। इनके नाम सही जगह पर लिखो।
कुछ नाम बच भी गए होंगे। उन्हें अन्य के नीचे लिखो।
ऊपर लिखे बाजों को जगह-जगह पर बजाया जाता है। सोच कर लिखो इन जगहों पर क्या-क्या बजाया जाता है।– (i) रेलगाड़ी या बस में ……………………………………… (ii) घर पर किसी अवसर पर ……………………………………… (iii) भजन-कीर्तन में ……………………………………… (iv) स्कूल में किसी अवसर पर ………………………………………