NCERT Solutions for Class 4 Hindi (रिमझिम ) Chapter 4 सोच विचार

Q1.

अफ़सर के जाने के बाद पापा बहुत सोचते रहे। बताओ, वह क्या-क्या सोच रहे होंगे? सही (✓) का निशान लगाओ। 1. यह अफ़सर आखिर है कौन? 2. अब मैं रोज़-रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता। 3. कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है। 4. ये फ़ौजी अफ़सर मुझ पर हँसा क्यों नहीं, बाकी सब तो हँसते हैं। 5. इस अफ़सर को कुत्ता बनना नहीं आता। इसलिए मुझे बहका रहा है। 6. ……………………………………………………………………………….। 7. ……………………………………………………………………………….।

View Answer Page No : 28