NCERT Solutions for Class 4 Hindi (रिमझिम ) Chapter 4 एक शब्द के बदले दूसरा

Q1.

पापा को वायुयान चालक बनने की सूझी। इसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने की सोची। इसके अलावा वह जहाज़ी भी बनना चाहते थे। ऊपर के वाक्यों में उन्होंने और वह का इस्तेमाल पापा की जगह पर हुआ है। हम अक्सर एक ही शब्द को दोहराने की बजाय उसकी जगह किसी दूसरे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मैं, तुम, इस भी ऐसे ही शब्द हैं। (क) पाठ में से ऐसे शब्दों के पाँच उदाहरण छाँटो। (ख) इनकी मदद से वाक्य बनाओ।

View Answer Page No : 29