इस कविता में तीन नाम– राम, कौशल्या और ताड़का आए हैं। (क) ये तीनों नाम किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं? (ख) यहीं रहूँगा कौशल्या मैं तुमको यहीं बनाऊँगा। इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है? (ग) इस कथा के कुछ संदर्भों की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ। - पसी यज्ञ करेंगे, असुरों को मैं मार भगाऊँगा। - तुम कह दोगी वन जाने को हँसते-हँसते जाऊँगा।